इस शख्स ने शॉवर लेने के लिए लगाया ये देशी जुगाड़, देखकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें

आपने सोशल मीडिया पर जुगाड़ (Jugaad Viral video) के बहुत सारे वीडियो देखे होंगे. हम सब जानते हैं कि जुगाड़ एक ऐसा माध्यम है, जिससे किसी भी काम को आसान बनाया जा सकता है. कई लोग जुगाड़ इस्तेमाल करके कुछ ऐसा काम कर जाते हैं, जिसके बारे में जानकर हमें भी आश्चर्य होता है. कुछ लोगों के जुगाड़ इतने शानदार होते हैं कि उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं.

वीडियो देखकर इंजीनियर भी रह जाएं हैरान!

वायरल वीडियो भी देशी जुगाड़ से जुड़ा हुआ है. इस जुगाड़ का वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे कि शख्स के पास इतना दिमाग आया कहां से! इस जुगाड़ को लगाने वाले शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई बोल रहा है कि बंदा तो वाकई बहुत टैलेंटेड है.

वीडियो में एक शख्स दिखाई देता है. दरअसल, इस शख्स के घर में शॉवर नहीं है. इसलिए उसने अपने नहाने के लिए खुले में जुगाड़ से एक शॉवर लगा लिया. यह बहुत ही मस्त जुगाड़ है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे इंजीनियर भी दंग रह जाएं. ट्विटर पर इस वीडियो को @pareekhjain नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स जुगाड़ लगाकर खुले में मजे से नहा रहा है. देखें वीडियो- 

जुगाड़ से लगा दिया शॉवर

आप वीडियो में देखेंगे कि सबसे पहले वह शख्स एक पॉलीथीन में पानी भरता है और फिर उसे रस्सी के सहारे खुले में टांग देता है. इसके बाद वह मजे से अपने पूरे शरीर में साबुन लगाता है. फिर झाड़ू उठाकर उस पॉलीथीन में छेद कर देता है. वीडियो में देख सकेंगे कि शख्स के ऐसा करते ही उसके ऊपर शॉवर की तरह पानी गिरने लगता है और वह शख्स मजे से नहाने लगता है. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बहुत खूब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई