सीएम योगी पहुंचे बागपत, कहा यूपी मे सरकार ने अच्छे मॉडल प्रस्तुत किये

बागपत में को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस सतर्क रहें। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी गवर्नमेंट ने देश के सामने कई अच्छे मॉडल प्रस्तुत किए हैं। मैं आज बागपत के कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करने आया हूं।

कोविड गाइडलाइन का कराया पालन
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का पालन कराया है। उसका परिणाम है कि जिला अस्पताल में मिले सिर्फ़ तीन कोरोना मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीज आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। निगरानी समितियां एक्टिव हैं। कोरोना की तीसरी लहर से डरने व भागने की आवश्यकता नहीं है। वैक्सिनेशन की वजह से तीसरी लहर कमजोर पड़ी है। कोरोना से बचाव का सबसे कारगर शस्त्र वैक्सीन साबित हुआ है। जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बातचीत की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ में बिराल गांव पहुँचेंगे। वहां प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर प्रचार करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें