कुरान का पाठ पढने गई मासूम को मौलवी ने बाया हवस का शिकार
लोगों के आक्रोष और अपनी बच्चियों को लेकर बढी चिन्ता
किशनी/मैनपुरी। मस्जिद को खुदा का घर कहा जाता है जहां मुसलमान अकेले या समूहिक तौर पर खुदा अथवा अल्लाह की उपासना करते व नमाज पढते हैं। मस्जिद वह पवित्र स्थान होता है जहां लोग बजू करने के बाद ही प्रवेश पाते है। वहां पर मौजूद रहने बाला मौलवी सभी के लिये बेहद सम्मानित ब्यक्ति कहा जाता है। मस्जिद में लोग अपने मासूम बच्चों को कुरान तथा अन्य धार्मिक शिक्षा लेने के लिये भेजते है। पर जब मस्जिद का मौलवी ही शैतान बनकर बच्चियों के साथ हैवानियत करने लगे तो सहज विश्वास नहीं होता।
क्षेत्र की एक मस्जिद में एक मासूम के साथ हैवानियत का नंगा नाच हुआ है। पीडिता के पिता ने बच्ची की शिकायत पर पडोसियों की मदद से उस राक्षस को पकडा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में पीडिता के पिता ने बताया कि जब देश,प्रदेश व क्षेत्र के लोग 73वां गणतन्त्र दिवस मना रहे थे तब उन्होंने अपनी छह व आठ वर्षीय दो वेटियों को गांव की ही एक मस्जिद में कुरान शरीफ की शिक्षा लेने के लिये भेजा था। वहां पर मौजूद मस्जिद का इमाम जमाल अहमद उर्फ कमल पुत्र स्व0 जहूर अहमद निवासी सुडियामऊ,थाना रामनगर जनपद वाराबन्की ने छोटी छह वर्षीया वच्ची को मूंगफली देकर मस्जिद से बाहर भेज दिया। इसके बाद उस शैतान ने आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसे घर पर किसी को न बताने की सख्त हिदायत देदी। वेखौप दुराचारी मस्जिद में आराम करने लगा। डरी सहमी तथा रोती विलखती मासूम जब अपने घर पहुंची और मां को सारा हाल बताया तो पिता ने कई पडोसियों को एकत्र कर मस्जिद में राक्षस को दबोच लिया। सभी उसे पकड कर थाने लेआये। बतादें कि मासूम गांव के ही सरकारी स्कूल में पांचवीं की छात्रा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों ने बच्ची के शरीर पर हाथ घुमाया करता था तथा बच्ची को कुरान शरीफ का वास्ता देकर उसे घर न बताने की कसम खिलाया करता था। पर बुधवार को उसपर शैतान सवार होगया और उसने मासूम बच्ची के साथ वह सब कर दिया जिसकी सभ्य समाज में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को सहित कई संगीन धाराओं में पंजीकृत उसे जेल भेज दिया है।