मैनपुरी। बिधानसभा चुनाव की तैयारियो को आगे बढाते हुये भाजपा के चुनाव कार्यालय का सोमवार को हरिहरानन्द महाराज ने मन्त्रो उच्चारण के साथ उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी एंव कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियो के कारण ही भाजपा एक बार फिर से सत्ता मे बापसी करेगी। उन्होने कहा कि पाचं साल के कार्यकाल में भाजपा ने हर वर्ग एवं समाज का खयाल रखा है और बिना किसी भेदभाव के साथ विकास किया हैै। पूर्व मंत्री स्वामी हरिहरानन्द महाराज ने बैदिक मंत्रो के साथ पूर्जा अर्चना एवं यज्ञ करके कार्यालय का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह, सच्चिदानन्द तिवारी, आशीष तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, धनेंश मिश्रा उर्फ बाबी, सौरभ मिश्रा, हर्ष दुवे, अकुंर अग्निहोत्री, मुकेश अग्निहोत्री, आलोक गुप्ता, डा0 मनोज दीक्षित, सुरेन्द्र शंखवार गौरव शाक्य, सागर चौहान, गौतम कठेरिया, सजय शर्मा, जयवीर सिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।