रौनापार/आजमगढ़ । आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना के ग्राम पंचायत अराजी अजगरा मशर्की में 19 वर्षीय युवक ने जेल जाने के डर से गांव के सिवान मे रात ऑठ बजे के करीब बबूल के पेड़ की टहनी मेंं गमछा के सहारे फांंसी लगाकर जान दे दिया मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है । कुछ दिन पूर्व 19 वर्षीय सूरज पटेल पुत्र जय प्रकाश पटेल अपने गांंव कि एक नाबालीक युवती को भगा कर ले गया था । युवती के परिजनोंं ने रौनापार थाना पर युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाई थी उसके बाद आस पास व नातरिस्तेदारो के दबाव मे युवक ने दो दिन पूर्व युवती को उसके घर छोड़ दिया । वहींं पर युवती के परिजनो ने रौनापार थाना पर युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था । मुकदमा दर्ज होने के बाद युवक जेल जाने के डर से फांसी लगाकर जान देे दी ।
रौनापार से अंजय यादव
खबरें और भी हैं...
यूपी में शर्मनाक हरकत! जमीन पर सो रहा था युवक, बैंककर्मी ने चेहरे पर कर दिया पेशाब
उत्तरप्रदेश, आजमगढ़, क्राइम
Azamgarh : दिवाली की रात युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तरप्रदेश, आजमगढ़
Azamgarh : कैदी बना ‘मास्टरमाइंड’, चुराई चेकबुक, उड़ाए 52 लाख
उत्तरप्रदेश, आजमगढ़














