बाग में रातों-रात चली, हरे पेड़ों पर आरियां

पेड़ काटे जाने की सूचना से उद्यान विभाग में मचा हड़कंम, जांच के आधार पर होगी कार्रवाई: सिंह

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। बाग से रात के वक्त 35 हरे पेड़ों को काट लिया गया, उद्यान विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है। गुरुवार देर रात टोल प्लाजा के समीप आम के पेड़ों पर बाग किसी ने आरियां चलाकर बाग साफ कर दिया। पेड़ काटने की सूचना पर उद्यान विभाग ने मौके पर पहुंचकर पेड़ों की गिनती की। टीम ने आसपास के लोगों से खेत स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई। उद्यान विभाग अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ों की गिनती का काम किया है, जिसमें 35 हरे भरे आम के पेड़ काटे गए है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सीमा चेक पोस्टों पर व्यवस्थाओं को परखा। पड़ोसी राज्य से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल के कार्यालय में सभी अधिकारियों की बैठक भी ली। बाद में एसएसपी नारसन चेक पोस्ट पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कांवड़ पटरी मार्ग पर बने मोहम्मदपुर पावर हाउस के निकट चेक पोस्ट का भी जायजा लिया गया। एसएसपी ने कहा कि चुनाव के समय पड़ोसी राज्य से कुछ असामाजिक तत्व राज्य में प्रवेश कर जाते हैं जो कि माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। इसलिए राज्य में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की गंभीरता से जांच की जाए। खासकर शराब तस्करी को रोका जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर मंगलौर अमर चंद शर्मा, एसएसआई रफत अली आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें