अखिलेश ने किया तीसरे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए कौन-कौन है शामिल

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर 12 लाख कर्मचारियों के लिए 2005 से पहले वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी। इसके लिए कॉपर फंड बनाए जाएंगे। अखिलेश ने कहा 2005 से पहले की पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए वित्त विभाग के जानकारों से बातचीत हो गई है।
अपर्णा यादव की बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी हमारे परिवार में लड़ाई कराती है हम किसी के घर में लड़ाई नहीं कराते। सपा में अपराधियों के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, जितने आईपीसी में सेक्शन नहीं है उतने तो डिप्टी सीएम और सीएम पर मुकदमे दर्ज है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों में 9 नामो का ऐलान किया। शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रोशन लाल वर्मा को टिकट दिया है। आपको बता दें रोशन लाल वर्मा भाजपा से मौजूदा विधायक रहे हैं। और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही वह भी भाजपा छोड़कर आए हैं।

बरेली से चार और शाहजहांपुर के पांच उम्मीदवारों को मिला टिकट

नवाबगंज (बरेली) भगवत सरन गंगवार। फरीदपुर (बरेली) विजय पाल। आंवला (बरेली) आर के शर्मा। भोजीपुरा (बरेली) शहजिल इस्लाम। कटरा विधानसभा (शाहजहांपुर) से राजेश यादव। तिलहर सीट (शाहजहांपुर) से स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी रोशन लाल वर्मा । पुवायां क्षेत्र विधानसभा (शाहजहांपुर) से उपेंद्र पाल। जलालाबाद विधानसभा से (शाहजहांपुर) से नीरज मौर्या । ददरौल विधानसभा क्षेत्र (शाहजहांपुर) से राजेश वर्मा।

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर में करीब 66 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी अधिक

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर

मिल्कीपुर उपचुनाव : ‘तू-तू मैं-मैं’ ने पकड़ा तूल, भाजपा बूथ एजेंट बोले – कराऊंगा F.I.R.

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Upchunav 2025 : आखिर क्यों देरी से हुआ मिल्कीपुर उपचुनाव, भाजपा की जीत से जुड़ा है राज

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश, बड़ी खबर, भास्कर +

मिल्कीपुर उपचुनाव : एक बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान, धीमी गति से हो रही वोटिंग

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव

अपना शहर चुनें