गन्ने से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

बाल-बाल बच गए कई लोग

गड्डे में पलटा पड़ा गन्ने से भरा ट्रक।

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। पुहाना के समीप सर्विस रोड पर बने गड्ढों में गन्ने से भरा ट्रक पलटने से कई लोग बाल-बाल बच गए। ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई, इस कारण सर्विस रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। पहले भी कई बार इस मार्ग पर वाहन पलटने के कारण दर्जनों यात्री घायल हो चुके है।

पुहाना के समीप सर्विस रोड पर पानी की निकासी न होने से पानी का जलभराव हो रखा है। जलभराव में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिसमें रोज दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। मंगलवार दोपहर गन्ने से भरा ट्रक सर्विस रोड पर पलट गया, जिससे आसपास को चल रहे लोगों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही ट्रक चालक ने भी किसी तरह कूदकर जान बचाई। वहीं, किशनपुर व पुहाना गांव के ग्रामीणों को अपने घर तक पैदल आने-जाने में सर्विस रोड पर भरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। मार्ग पर पानी भरा होने के कारण सड़को में गहरे-गहरे गड्ढे हो गये है, तथा गढडे पता न लगने के कारण ग्रामीणो के वाहन उसमें फंस जाते है तथा चोटिल होने का कारण बनते है। इस मार्ग पर पानी निकासी ना होने के कारण पूरे साल पानी भरा ही रहता है, जिस कारण यात्रियों व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें