3 नवजात बेटियों के अभिभावक व सैन्यकर्मी किए सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। कृष्णा नगर श्री राम पार्क कृष्ण नगर में श्री सेवक संस्था के तत्वावधान में लोहड़ी पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने नवजात बेटियों के अभिभावकों एवं सैन्यकर्मियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित।
कृष्णा नगर में राम पार्क में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गौरव गोयल ने कहा कि लड़के और लड़कियों में किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि आज के समय में बेटियां समाज की शान हैं। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व झबरेड़ा विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार जुगेंद्र सिंह ने नवजात बेटियों के अभिभावकों को एवं देश की सेवा करने वाले सैन्यकर्मियों के परिवार के लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जुगेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में बेटियां हमारे समाज का नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए मां-बाप को बेटियों को बोझ नहीं समझना चाहिए और लड़कियों को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि हम सभी को इस पर्व उन परिवार के लोगों व उनके माता-पिता के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए जिन परिवार के बच्चे देश की रक्षा के लिए सीमा पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला विंग की अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि हम सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बच्चों की सुरक्षा एवं उनकी शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है और हम सभी को सभी पर्व मिलजुल कर एक साथ मनाने चाहिए ताकि आपसी भाईचारा बड़े एवं एक दूसरे में मतभेद पैदा ना हो सके। कार्यक्रम के अंत में लोहड़ी प्रज्वलित कर सभी ने देश में खुशहाली की कामना की। अंत में कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था का भी सभी उपस्थित लोगों ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर संजय कश्यप, अभिमन्यु, गुरजिंदर सिंह, पंकज नंदा आदि लोग उपस्थित रहे।