मैनपुरी । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस विभाग की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। अर्धसैनिक वल व पुलिस को सड़कों पर देखकर लोग अचंभित रह गए। पुलिस ने लोगों से चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। स्पष्ट कहा कि, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए फोर्स तैयार है।
शुक्रवार को सीओ भोगांव चंद्रकेश सिंहए इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमारए चौकी प्रभारी रूपेश कुमार के साथ पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक वल के जवानों ने नगर में पैदल मार्च किया। पुलिस और जवानों ने नगर में घूमकर गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान जगह.जगह रुक कर लोगों से चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। सीओ ने लोगों को पूर्ण रूप से सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सीओ ने बताया कि, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने और प्रशासन पर भरोसा कायम रखने के लिए पुलिस और बीएसएफ की टीम फ्लैग मार्च निकाल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। कानून की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री पोस्ट न करें।