भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। भारतीय हिन्दू सेना ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पारीक ने बताया कि कुल 50 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जाएगा। जिसमें पहले चरण में लगभग 15 सीटों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मुकेश पारीक ने दावा किया कि कई दलों से बातचीत चल रही है। बातचीत के बाद सीटों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है। जिसे दूर किया जाएगा। पूर्ण नशा बंदी, चिकित्सा सुविधाओं में सुधार उनकी पार्टी का प्रमुख एजेंडा है। सनातन परंपराओं का पालन करते हुए देवभूमि का विकास किया जाएगा। रोजगार की तलाश में युवा व उनके परिवार पलायन कर रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था कर पलायन पर रोक लगायी जाएगी। शिक्षा के लिए प्रत्येक गांव में स्कूल व तहसील स्तर पर कालेजों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा भिक्षा वृत्ति पर रोक लगाते हुए इसमें जुड़े लोगों के पुर्नवास की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रैसवार्ता के दौरान भारतीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय प्रभारी दीपक शर्मा, राष्ट्रीय विश्व हिन्दू संत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अरूणानंद सहित कई लोग मौजूद रहे।