प्रोजेक्ट इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, सीडीएसी (Centre for Development of Advanced Computing, CDAC) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 130 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे डीएसी की आधिकारिक साइट cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2022 तक है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल130 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, सीडीएसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, टेक्निकल असिस्टेंट के 01, सीनियर टेक्निकल असिसटेंट के 05 और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 53 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इसके साथ ही सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के 55, प्रोजेक्ट मैनेजर के 01 और C-DAC Adjunct इंजीनियर के 04 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके साथ-साथ शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की भी जांच कर लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में किसी भी प्रकार की पाई जाने वाली गलत जानकारी उनके आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर सकती है।

ये होगी फीस

प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने वाले अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क देय नहीं होगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन

प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा टेक्निकल और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें