कानपुर में सेवायोजन विभाग की ओर से 26 और 27 अक्टूबर को प्रादेशिक कार्यालय में दो दिवसीय मंडलस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें करीब 32 कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस मेले में 3049 बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया कि मेले में हिस्सा लेने के लिए sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए 20 से 25 अक्टूबर तक अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। मेले में सेल्स एग्जीक्यूटिव,कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, वैलनेस एडवाइजर, हेल्पर, फिटर, वर्कर, इंश्योरेंस एडवाइजर, अकाउंटेंट, ऑफसेट मशीन ऑपरेटर,लैमिनेटेड जैसी पोस्ट पर नौकरी मिलेगी।
9वीं पास होना जरूरी
इस बार कानपुर व आसपास के जिलों के अलावा यूपी और गुजरात समेत अन्य प्रदेश की कम्पनियां भी रोजगार मेले में भाग लेंगी। नौकरी के लिए 18 से 55 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कम से कम 9 वीं पास होना जरूरी है।