उत्तर प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्ययक में अनुदान संख्या-73 के मानक मद-20 सहायता अनुदान सामान्य (गैर वेतन) मद में प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 29.49 लाख रूपए तथा मानक मद-31 सहायता अनुदान-सामान्य (वेतन) मद में प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष 1532.04 लाख रूपए अर्थात कुल 1561.53 लाख (15 करोड़ 61 लाख 53 हजार) रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण आवश्यकतानुसार प्रतिमाह समानुपातिक रूप से किस्तों में किया जाएगा। निर्गत की जा रही धनराशि के व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र नियमानुसार शासन को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। धनराशि का व्यय प्रबंधन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के संबंध में वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों, सुसंगत वित्तीय नियमों आदि का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। अनुदान का उपयोग अनुमोदित मदो पर ही किया जाएगा।