कैबिनेट मंत्री ने किया दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद का उदघाटन 

क़ुतुब अंसारी 
जरवल(बहराइच) विकास खण्ड जरवल में सोमवार से 2 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता तप्पेसिपाह में पूर्वोत्तर रेलवे के मैदान में शुरु हुई । प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन 100, 200, 400 मी० दौड़, रंगोली समेत कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में केजीबीवी समेत ब्लॉक के दस न्याय पंचायतों के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन  मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ततपश्चात परिषदीय गणवेश में तैयार बच्चो के बैंड ने मुख्य अतिथि को मैदान पर सलामी दी, व उन्होने मैदान पर ही मार्च पास्ट के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से परिचय प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में खेल व शिक्षा दोनो ही मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है, खेलो में प्रतिभाग करने से खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत होती है। ग्रामीण अंचल से निकली प्रतिभाओ ने अंतर्राष्टीय मंच तक अपनी चमक बिखेरी है। इन नौनिहालो को तराशने का जिम्मा हमारे शिक्षकों का है, और वो बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कार्यक्रम संचालन शिक्षक अलीम अहमद व विनय शुक्ल ने संयुक्त रूप से ने किया।
प्रथम दिवस जूनियर स्तर की बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुरकोनिया की पिंकी प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तप्पेसिपाह की गुलशन जहां द्वितीय, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद की सोनी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कैसरगंज श्री पंकज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री श्याम किशोर तिवारी, जरवल रोड थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी प्रा० शिक्षक संघ के अध्यक्ष आसिफ अली, मंत्री विनय सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश सरोज, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष उबैदुर्रहमान, मंत्री दारा सिंह, ब्लॉक सह समन्वयक नफीस अहमद, कुद्दूस अहमद, रीता सिंह, उमाकांत आदि समेत सैकड़ो शिक्षक, अभिभावक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें