डीडीयू: पांच वर्षीय बीए एलएलबी में प्रवेश, अब करें 20 तक आवेदन

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्तूबर से बढ़ाकर 20 अक्तूबरतक कर दी गयी हैं। इच्छुक अभ्यार्थी 20 तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट ddugorakhpuruniversity.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के विधि संकाय में बहुप्रतीक्षित बीए एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया वर्तमान सत्र 2018-19 में प्रारम्भ हो गयी है। जिन विद्यार्थियों ने 2018 या इसके पूर्व इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उनके लिए यह पाठ्यक्रम एक सुनहरा अवसर है।
यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर के अतिरिक्त दो सम्बद्ध महाविद्यालयों (नेशनल कालेज आफ लॉ, बड़हलगंज तथा प्रभादेवी भगवती प्रसाद विधि महाविद्यालय, हरपुर बुदहट, सहजनवा) में भी वर्तमान सत्र से प्रारम्भ हो रहा है। यह बार काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम है। इसके संचालन के लिए शासन से आवश्यक अनुमति भी प्राप्त की जा चुकी है।
विधि संकाय के डीन प्रो. जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि पूर्वांचल के इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम असंख्य अवसरों को सृजित करने वाला है। पहले इस पाठ्यक्रम में प्रवेश एवं अध्ययन के लिए इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को दूर-दराज के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जाना पड़ता था। यह एक स्वविपोषित पाठ्यक्रम है, परन्तु शुल्क के दृष्टिकोण से भी अन्य विश्वविद्यालयों, विशेष रुप से नेशनल लॉ यूनीवर्सिटीज की तुलना में बहुत ही कम खर्चीला है।
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश की न्यूनतम अर्हता सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2018 को 22 वर्ष या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेश परीक्षा एवं पाठ्यक्रम से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाएं वेबसाइट पर जारी की जा चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें