हार से खफा वीरू : रोहित को टीम में नहीं रखने पर सहवाग हुए आग-बबूला, कह दी ये बड़ी बात

भारत और इंग्लैंड के टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सीनियर ओपनर रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही है.

टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर रोहित शर्मा को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया. हालांकि, वह कोई कमाल नहीं कर सके और सस्ते में आउट हो गए. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग रोहित शर्मा को टीम में नहीं शामिल करने पर खफा हो गए.

पहले मैच में रोहित शर्मा को ना खिलाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग खुश नहीं है. सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘विराट ने कहा है कि रोहित शर्मा शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन अगर भारत हारता है तो क्या ये रणनीति बनी रहेगी. हार से टीम पर बहुत फर्क पड़ता है. मैं अगर कप्तान होता तो अपनी बेस्ट टीम को उतारता. रोहित शर्मा अगर मौजूद हैं तो उन्हें टीम में रखना चाहिए. पब्लिक रोहित जैसे खिलाड़ियों को देखने आती है. मैं खुद उनका फैन हूं. वो नहीं खेलेंगे तो मेरा टीवी बंद रहेगा.’

अब आगे देखना होगा कि क्या रोहित शर्मा को टीम में लिया जाता है या नहीं.वैसे जहां तक सबकी राय है कि रोहित शर्मा दूसरे t20 में आपको वासपी करते जरूर दिखेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें