HPCL Engineer Vacancy 2021: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए भारत सरकार की नौकरी (Govt Job) पाने का बेहतरीन मौका आया है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इंजीनियर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है। चार अलग-अलग स्ट्रीम्स में सैकड़ों पदों पर ये भर्तियां (BE BTech job vacancy) की जाने वाली हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए एचपीसीएल (Hindustan Petroleum) द्वारा जारी नोटिफिकेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक्स आगे दिए जा रहे हैं।
पद का नाम – इंजीनियर
पे स्केल – 50 हजार रुपये से लेकर 1.60 लाख रुपये प्रति माह तक (इस बेसिक पे में अन्य कई भत्ते जोड़कर पूरी सैलरी मिलेगी)
किस स्ट्रीम में कितनी वैकेंसी
मैकेनिकल – 120
सिविल – 30
इलेक्ट्रिकल – 25
इंस्ट्रूमेंटेशन – 25
पदों की कुल संख्या – 200
क्वालिफिकेशन – यूजीसी (UGC) या एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ इंस्टीट्यूट से संबंधित स्ट्रीम में 4 साल की फुल टाइम इंजीनियरिंग की डिग्री। उस कोर्स में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए यह सीमा 50 फीसदी है।
अप्लाई कैसे करें
एचपीसीएल की वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। 03 मार्च 2021 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2021 है। जेनरल, ओबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग को 1180 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन फ्री है।
सेलेक्शन प्रॉसेस – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा।
उम्र सीमा – अधिकतम 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
HPCL Engineer notification 2021 के लिए यहां क्लिक करें।
Apply करने के लिए यहां क्लिक करें।
HPCL की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।