स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 489 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस कल, 11 जनवरी 2021 को खत्म होने जा रही है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो शुरू थी।
1. मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 38 पद
एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के तहत मैनेजर (मार्केटिंग) और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए मार्केटिंग या फाइनेंस में एमबीए या पीजीडीबीएम किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
2. मैनेजर क्रेडिट प्रोसीजर्स– 2 पद
भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर क्रेडिट प्रोसीजर्ज के कुल 2 पदों भर्ती करेगा। इन पदों के लिए एमबीए या पीजीडीबीएम कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
3. असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य – 236 पद
SBI ने असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, आईटी सिक्यूरिटी एक्टपर्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, एप्लीकेशन आर्किटेक्ट और टेक्निकल लीड के कुल 236 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
4. असिस्टेंट मैनेजर (सिक्यूरिटी एनालिस्ट) और डिप्टी मैनेजर(सिक्यूरिटी एनालिस्ट) – 100 पद
भारतीय स्टेट बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर (सिक्यूरिटी एनालिस्ट) और डिप्टी मैनेजर(सिक्यूरिटी एनालिस्ट) के कुल 100 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स कल, 11 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।