तमकुहीराज, कुशीनगर। कस्बे के रामलीला मैदान में समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 96 जोड़ों की शादी हिंदू एवं मुस्लिम रीति रिवाज द्वारा संपन्न हुई। विभाग द्वारा नव दंपती जोड़ो को दैनिक घर गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया।
सोमवार को तमकुहीराज नगर पंचायत कस्बे के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर 96 जोड़ो की शादी धूमधाम से संपन्न कराई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तमकुहीराज ब्लाक के 33, सेवरही ब्लाक क्षेत्र के 10, फाजिलनगर ब्लाक क्षेत्र के 26, दुदही ब्लाक के 19, नगर पंचायत तमकुहीराज के 4, नगर पंचायत सेवरही के 2 एवं नगर पंचायत फाजिलनगर के 2 सहित कुल 96 जोड़े में 94 वर एवं बधु हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लेकर एवं 2 मुस्लिम जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से शादी करके जीवन जीने की कसमें खाई।
कार्यक्रम में वर एवं वधु पक्ष के लोगो के मनोरंजन एवं भोजन आदि की व्यवस्था आयोजक समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई थी।इस दौरान विधायक तमकुहीराज डा. असीम कुमार, विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र कुशवाहा, वशिष्ठ राय उर्फ गुड्डू, मन्नजय तिवारी, जितेंद्र कुमार, अरुणेंद्र कुमार, रुदल अली, अविनाश राय आदि मौजूद रहे।