11 हजार हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आया 9 साल का मासूम, हालत गंभीर

  • निर्माणाधीन मकान की सरिया से टकराई 11 हजार वोल्ट की लाइन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ईसानगर खीरी,लखीमपुर । खमरिया थाना क्षेत्र खमरिया खुर्द गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां 9 वर्षीय बच्चा अंश विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना सुबह 8 बजे की है, जब अंश पुत्र विजय कुमार अपने घर खेल रहा था और तभी निर्माणाधीन मकान की सरिया 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। घटना के बाद परिजन तुरंत बच्चे को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर प्रवीण कुमार ने उन्हें लखीमपुर खीरी रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

स्थानीय समाजसेवी राज तिवारी ने एक गंभीर समस्या की ओर ध्यान खींचा है। उन्होंने बताया कि गांव में 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइनें घरों के ऊपर और बगल से गुजर रही हैं। कई जगहों पर ये लाइनें महज 4,5 फीट की ऊंचाई पर हैं। इस खतरनाक स्थिति से अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व में भी इन लाइनों से कई हादसे हो चुके हैं।

ग्रामीणों और जानवरों को भी करंट लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जर्जर हाईटेंशन लाइनों का उच्चीकरण किया जाए और पुरानी लाइनों को बदला जाए। अधिकारियों की लापरवाही से क्षेत्र में दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई मगर फोन नहीं उठ सका

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर