
Amazon Viral News: डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग ने जहां जिंदगी को आसान बना दिया है, वहीं इससे जुड़ी कुछ घटनाएं हैरान भी कर देती हैं। अमेरिका के केंटकी राज्य में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक 8 साल के बच्चे ने अमेजन से गलती से 70,000 लॉलीपॉप्स का ऑर्डर दे दिया, और इसके चलते उसकी मां को लगभग 3.3 लाख रुपये का बिल भरना पड़ गया!
क्या है पूरा मामला?
लेक्सिंगटन शहर की रहने वाली हॉली लाफेवर्स नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उनके 8 साल के बेटे लियाम ने उनके फोन का इस्तेमाल करते हुए अमेजन से ‘डम-डम सकर’ लॉलीपॉप्स के 70,000 पीस ऑर्डर कर दिए।
मजेदार बात ये थी कि बच्चा बस लॉलीपॉप चाहता था, लेकिन उसने ये नहीं समझा कि ऑर्डर की क्वांटिटी कितनी ज्यादा है!
3.3 लाख का झटका और 22 बड़े पैकेज
जब हॉली ने अपने बैंक अकाउंट में $2,700 (करीब ₹3.3 लाख) का डेबिट देखा, तो उनके होश उड़ गए। तब तक उनके दरवाजे पर लॉलीपॉप्स के 22 बड़े पैकेज पहुंच चुके थे।
इसके बाद उनकी परेशानी और भी बढ़ गई जब 8 और पैकेज डिलीवर हो गए, जिन्हें पोस्ट ऑफिस जाकर खुद वापस भेजना पड़ा।
अमेजन से संपर्क और फिर राहत की खबर
हॉली ने अमेजन से संपर्क कर ऑर्डर कैंसिल करने की कोशिश की, लेकिन शुरुआत में उन्हें इंकार कर दिया गया। बाद में बैंक से बातचीत और मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अमेजन ने उन्हें फोन करके सूचित किया कि उनका पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
लॉलीपॉप्स का दान और सबक
हॉली ने बताया कि उन्होंने और लियाम ने कुछ लॉलीपॉप्स को चैरिटी में दान कर दिया – एक चर्च और एक स्कूल को। उन्होंने कहा कि अब वह अपने बेटे की हर डिजिटल गतिविधि पर नजर रखेंगी और फोन की सेटिंग्स को चाइल्ड सेफ्टी के मुताबिक बदल देंगी।
क्या सीख मिलती है इस घटना से?
- पैरेंटल कंट्रोल ज़रूरी है: बच्चों को स्मार्टफोन देते समय पैरेंटल लॉक और खरीदारी की अनुमति सीमित रखें।
- ऑटो-फिल और सेव्ड कार्ड डिटेल्स हटाएं: फोन में सेव कार्ड डिटेल्स को हटाएं या लॉक करें।
- स्मार्ट शॉपिंग का सलीका सिखाएं: बच्चों को ऑनलाइन खरीदारी के सही तरीके और इसके परिणामों के बारे में बताएं।