
लखनऊ: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर सवालों के घेरे में आए रिंकू सिंह ने बल्ले से शानदार जवाब दिया है। यूपी टी20 लीग के 9वें मुकाबले में रिंकू ने गोरखपुर लॉयंस के खिलाफ एक ऐसा शतक जड़ा, जिसने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।
रिंकू की ताबड़तोड़ पारी
मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह ने महज 48 गेंदों पर 108 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया।
जब टीम संकट में थी, तब चमके रिंकू
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती चार बल्लेबाज सिर्फ 33 रन पर पवेलियन लौट गए। टीम मुश्किल में थी तभी मैदान पर आए रिंकू सिंह। उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज़ अपनाया और गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने न केवल दबाव कम किया बल्कि गोरखपुर लॉयंस की जीत की उम्मीदें भी तोड़ दीं।
मैच का हाल
गोरखपुर लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए।
उनकी ओर से ध्रुव जुरेल 38 रन, निशांत कुशवाहा 37 रन और शिवम शर्मा 25 रन नाबाद ने योगदान दिया।
मेरठ मेवरिक्स के लिए विशाल चौधरी और विजय कुमार ने 3-3 विकेट झटके, वहीं जीशान अंसारी को 2 और यश गर्ग को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
रिंकू की पारी बनी चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पर रिंकू की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन्होंने सही वक्त पर फॉर्म में वापसी की है। टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर की जगह रिंकू को शामिल करने पर उठ रहे सवाल अब इस शतक के बाद शांत हो सकते हैं।
क्यों है यह गुड न्यूज़?
एशिया कप 2025 से पहले रिंकू का शतक टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है।
उन्होंने साबित किया कि कठिन हालात में भी वह मैच जिताने का दम रखते हैं।
भारत को अब मध्यक्रम में एक भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाज मिल गया है।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार