मेघालय में एकसाथ 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल से मिले सीएम

Meghalaya : मंगलवार को मेघालय मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला था, उससे पहले ही राज्य के आठ मंत्रियों ने मंत्रीपरिषद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने राजभवन में राज्यपाल सी एच विजयशंकर से मुलाकात कर अपने मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे हैं।

अधिकारियों के अनुसार, एनपीपी नीत मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार के प्रमुख मुख्यमंत्री संगमा ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल से मिलकर इस्तीफे प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने कहा कि नए मंत्रियों को मंगलवार शाम पांच बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।

इन आठ मंत्रियों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ए. एल. हेक शामिल हैं। उनके इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, एनपीपी विधायक वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी. शिरा संभवतः मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। इसके अलावा, यूडीपी के मेतबाह लिंगदोह और पूर्व मंत्री लखमेन रिम्बुई के शपथ लेने की भी उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि एचएसपीडीपी विधायक मेथोडियस दखार शकलियार वारजरी की जगह लेंगे, और भाजपा के सनबोर शुल्लई ए. एल. हेक की जगह मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Politics : सीट शेयरिंग से पहले कांग्रेस ने चली नई चाल! 39 खिलाड़ियों की नई टीम को सौंपी ‘पॉलिटिकल बैटिंग’ का जिम्मा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें