दिनदहाड़े मारपीट कर दहशत फैलाने वाले 8 अभियुक्त गिरफ्तार

फतेहपुर । पेट्रोल भरवाने को लेकर पम्प मैनेजर और स्कार्पियो सवारों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बुधवार को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरायां मोड़ स्थित आब्दी पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने के बाद किसी बात पर पंपकर्मी और बाइक सवारों में विवाद हो गया था।

विवाद के बाद बाइक सवारों ने स्कार्पियो सवार साथियों को बुला लिया था। जिन्होंने पेट्रोल पंप के केबिन में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने दोनो ओर से मिली तहरीर पर एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों ओर से चार चार लोगों का चालान किया है।

गुरुवार को थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने मारपीट की घटना में शामिल सरफराज, आजम शेख निवासीगण आरामपुर बसई, अनवर अली निवासी आरामपुर बसई थाना सुल्तानपुर घोष, मो0 तबरेज , राजेश निवासी लखमीपुर हथगाम, सागर यादव निवासी ग्राम मुंगरी कड़ा थाना पइंसा जनपद कौशाम्बी, सत्यार्थ गुप्ता निवासी कनकपुर थाना हथगांव, लवलेश निवासी ग्राम सरायंसाबा थाना हथगांव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि स्कार्पियो वाहन को सीजकर सभी आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें