79th Independence Day 2025 : 15 अगस्त पर पीएम मोदी ने दिए 8 संदेश, पाकिस्तान लगाई फटकार तो ट्रंप को दी चेतावनी

79th Independence Day 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पूर्व उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी को लाल किले पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने राष्ट्रगान के साथ सलामी ली।

लाल किले से ध्वजारोहण और राष्ट्र को संबोधन की परंपरा स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के कार्यकाल से चली आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार 12 वर्षों तक राष्ट्र को संबोधित करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के आठ संदेश

स्वतंत्रता दिवस के 12वें संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान कड़ी फटकार लगाई। पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ”भारत ने तय कर लिया है, खून और पानी साथ नहीं बहेंगे.”

पीएम मोदी ने कहा, ”ऑपेरशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. 22 अप्रैल के बाद, हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी. पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी हुई है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, नई-नई जानकारियां आ रही हैं.”

“आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने नौजवानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना आज 15 अगस्त से ही लागू हो रही है. सरकार की तरफ से 15000 रुपए दिए जाएंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”जो दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है, उसकी आजादी पर उतना ही बड़ा प्रश्नचिन्ह लग जाता है. दुर्भाग्य तो तब बन जाता है, जब निर्भरता की आदत लग जाए. पता ही न चले कि हम कब आत्मनिर्भरता छोड़ रहे हैं और कब किसी पर निर्भर हो जाते हैं. ये आदत खतरे से खाली नहीं है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए अपनी ऊर्जा खर्च नहीं करनी चाहिए, पूरी ऊर्जा के साथ अपनी लकीर लंबी करनी है। अगर हमने ऐसा किया तो दुनिया भी हमारा लोहा मानेगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. अब हमने एक न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है. आतंक को और आतंकियों को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. भारत ने तय कर लिया है कि परमाणु की धमकियों को अब हम सहने वाले नहीं है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आत्मनिर्भरता और मेड इन इंडिया को आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखा कि कौन से शस्त्रास्त्र हमारे पास हैं, जिन्होंने पल भर में दुश्मन को नेस्ताबूत कर दिया है. अगर हम आत्मनिर्भरता नहीं होते तो इसी चिंता में बने रहते कि दूसरा आपको सल्पाई देगा या नहीं, पर हमारी आत्मनिर्भरता ही थी कि हमने अपने सामर्थ्य के दम पर ये ऑपरेशन किया और उसके नतीजे आप नजर आ रहे हैं.”

यह भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने दिया 12वां संबोधन, कहा- ‘विकसित भारत का आधार है आत्मनिर्भरता’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल