धूम धाम से मनाया गया 77वां पीआरडी स्थापना दिवस समारोह

  • कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले जवानों को मिला विशेष सम्मान

लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के मुख्यालय परेड ग्राउंड में 77 वें प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को परेड समारोह का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि सुहास डी वाई सचिव युवा कल्याण एवं खेल उत्तर प्रदेश शासन ने पीआरडी जवानों की रैतिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान अशोक कुमार कनौजिया संयुक्त निदेशक प्रशासन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

पीआरडी जवानों की रैतिक परेड के दौरान प्रदेश की कुल 11 प्लाटून ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस परेड में लखनऊ जोन,बरेली जोन, कानपुर जोन, गोरखपुर जोन, वाराणसी जोन,प्रयागराज जोन,मेरठ जोन के प्लाटों ने प्रतिभा किया। पीआरडी की दो महिला प्लाटून एवं मुख्यालय की एक आपदा राहत प्लाटून कमांडर ने भी रैतिक परेड में प्रतिभा किया।


रैतिक परेड में प्लाटूनों के प्रदर्शन एवं टर्नआउट के आधार पर होमगार्ड विभाग एवं कारागार विभाग के निर्णय पर प्रदान पर अंकों के आधार पर परिणाम घोषित किया गया इस दौरान महिला प्लाटून को 35 अंक प्रथम स्थान संध्या शुक्ला, दूसरा स्थान रानू धारीवाल,तृतीय स्थान श्रीवास्तव गौतम को प्राप्त हुआ।

इस समारोह के दौरान सचिन महानिदेशक ने महाकुंभ 2025 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 34 पीआरडी स्वयंसेवकों को प्रशंसा चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित। मुख्य अतिथि ने विजेता प्लेटों के प्लाटून कमांडर्स को एवं परेड कमांडर्स को ट्रॉफी प्रदान की विजेता प्लाटून के पीआरडी जवानों को उपनिदेशक अजात शत्रु शाही ने पुरस्कार वितरित किया और पीआरडी ब्रास बैंड को अच्छे प्रदर्शन से 5000 का नगद पुरस्कार दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें