हर्षाेल्लास एवं सादगी से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस पर्व

कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करते जिलाधिकारी रवीश गुप्ता

सुलतानपुर। जिले में 73वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गत वर्ष की भांति गरिमापूर्ण ढ़ंग से, कोविड-19 गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प, महापुरूषों/महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित स्कूली बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, व सलामी तथा पुलिस परेड निरीक्षण किया और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र/लोकतंत्र को और मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने भारत के महान स्वतंत्र सेनानियों, अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत व संघर्ष का परिणाम है कि आज हम गणतंत्र दिवस एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर वोट प्रतिशत को शत-प्रतिशत तक लाने का प्रयास करें, ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिये जाने की बात कही। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा शान्ति का प्रतीक कबूतर व गुब्बारे छोड़े गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को संविधान संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी परेड कमाण्डरों का परिचय प्राप्त किया गया तथा उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ-साथ परेड कमाण्डर सहित सभी कमाण्डरों को सील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। डीएम वप एसपी द्वारा कोविड-19 के दौरान विशेष योगदान के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी तथा डॉ0 गोपाल रजक को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पर्व पर पुलिस लाइन में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल द्विवेदी ने किया।

इसके पूर्व 73वें गणतंन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित विभिन्न कार्यालयों में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प व महापुरूषों/महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर गत वर्ष की भांति हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलवाया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों व जनपदवासियो को इस राष्ट्रीय पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। राष्ट्रीय पर्व पर जिले के नगरध्ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातःकाल विभिन्न विद्यालयों में कोविड-19 गाइड लाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए 73वें गणतंत्र दिवस के उत्सव को शांतिपूर्वक व सादगी के साथ मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 10ः00 बजे प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारी सहित सम्भ्रान्त नागरिकगण व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाएं, अभिभावकगण, छात्रा-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन