कुएं में गिरने से 7 वर्षीय मासूम की मौत: मामा के जन्मदिन पार्टी में डांस कर रहा था, फिसल कर गिरा

[ मासूम की फाइल फोटो ]

जालौन। जिले के गोहन थाना क्षेत्र के पड़कुला गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से अपने मामा के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए 7 साल के मासूम की कुएं में गिरकर मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

  • डांस के दौरान हुआ हादसा

मृतक बच्चे की पहचान जितिन सिंह (7 वर्ष), पुत्र नगेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया था। पार्टी में सभी लोग डांस कर रहे थे, तभी अचानक वह पास के कुएं में गिर गया।

  • परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी देर तक खोजबीन की। अंततः जब कुएं में देखा गया तो उसका शव तैरता हुआ मिला।

  • पुलिस जांच में जुटी

गोहन थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात परिजनों द्वारा बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुएं में तलाश की, जहां बच्चे का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

इस दुखद घटना से परिवार समेत पूरे गांव में शोक का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई