जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, 33 लोग घायल, पीएम ने बनाई इमरजेंसी टास्क फोर्स

Japan Earthquake : जापान में बीती रात आए 7.5 तीव्रता वाले भूकंप ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया। भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। इस प्राकृतिक आपदा से सड़कों के धंसने और इमारतों के क्षतिग्रस्त होने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन कर लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। फायर और आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, अब तक 33 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा जांच भी जारी है।

भूकंप का केंद्र होन्शू आइलैंड से 80 किमी दूर, आओमोरी प्रांत में और 50 किमी गहराई पर था। जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि होक्काइडो प्रांत के उराकावा शहर और आओमोरी प्रांत के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर 40 सेंटीमीटर तक सुनामी आई।

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, आओमोरी के हाचिनोहे शहर के एक होटल में भी कई लोग घायल हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें