यूपी में 69197 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की होगी भर्ती, अफसरों को कार्यवाही शुरू करने के निर्देश

मुख्य सचिव ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भर्ती चरण के लिए स्पष्ट समय सीमा तय की जाए।

प्रदेश में 69197 रिक्त पद हैं, जिनमें 7952 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 61254 सहायिकाओं के पद शामिल हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने बताया कि इनमें से 2123 पद पहले से खाली हैं, जबकि शेष पद 306 नए आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े हैं।

मुख्य सचिव ने जिलेवार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्वीकृत 23697 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, एलईडी स्क्रीन और ECCE मटेरियल जैसे कार्य जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को “पोषण भी, पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाए।

साथ ही मुख्य सचिव ने रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से संबंधित लंबित प्रकरण इस महीने के अंत तक निस्तारित करने और अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मानदेय जानकारी:

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: ₹8000/माह (₹6000 मानदेय + ₹2000 इंसेटिव)
  • सहायिका: ₹4000/माह (₹3000 मानदेय + ₹1000 इंसेटिव)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें