वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली में जीडी के 671 अभ्यर्थी रेस में सफल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के तहत बुधवार को अग्निवीर जीडी (आज़मगढ़) के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सैन्य अधिकारियों के अनुसार इस दौरान कुल 1275 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 1028 अभ्यर्थियों ने रेस में भाग लिया। रेस में 671 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि आज की भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व कर्नल मानस के निर्देशन में कार्यरत 11 सदस्यीय टीम ने

किया गया। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। वहीं, पूर्व की रेस में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल मुआयना जारी है।

चार दिन बीत जाने के बाद भी छावनी परिषद की लापरवाही बरकरार

सेना भर्ती रैली को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन छावनी परिषद की ओर से रेस मार्ग पर टूटी पाइप लाइन की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई है। इस कारण मार्ग पर पानी का रिसाव बना हुआ है, जो अभ्यर्थियों के लिए फिसलन और दुर्घटना का कारण बन सकता है। अभ्यर्थियों और सेना अधिकारियों ने परिषद प्रशासन से शीघ्र मरम्मत की मांग की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें