
बिल्हौर। ब्लॉक परिसर मे गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमे धूमधाम से आयोजित हुए कार्यक्रम में बिल्हौर, ककवन और शिवराजपुर के 61 जोड़ों ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। जनप्रतिनिधियों के द्वारा सभी नवदंपतियों को उपहार भेंट किए गए।
सामूहिक विवाह में बिल्हौर ब्लाक के हिंदू 19 और 4 मुस्लिम, बिल्हौर नगरपालिका के 3, शिवराजपुर ब्लॉक के 18, शिवराजपुर नगर पंचायत के 3 और ककवन ब्लाक के 14 जोड़ों सहित 61 जोड़ों का विवाह कराया गया। हालांकि पंजीकृत 63 जोड़ों में बिल्हौर के 2 जोड़े किसी कारण से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। सभी जोड़ों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि, अधिकारी और परिजनों उन्हें सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। सभी जोड़ों का आचार्य और मौलवी की मौजूदगी में उनके धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद ब्लॉक प्रमुख बिल्हौर मनोरमा कठेरिया, शिवराजपुर शुभम बाजपेई, अधिशाषी अधिकारी अंजनी मिश्रा, बीडीओ बिल्हौर दिनेश वर्मा, आदि ने नवदंपतियों को गहने, वर्तन, वस्त्र आदि उपहार भेंट किए और आशीर्वाद प्रदान किया।










