
बेगूसराय। आज बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के गोविंदपुर-दो पंचायत के अहियापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 46वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता गोविंदपुर-दो पंचायत के पूर्व मुखिया और सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय मुन्ना ने की।
इस दौरान बिहार के खेल मंत्री और बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सुरेंद्र कुमार मेहता ने गर्मी की इस कड़ी में 600 लोगों के बीच कंबल वितरित कर सबको चौंका दिया। इलाके का तापमान इस समय 32 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है, ऐसे में मंत्री द्वारा कंबल वितरण पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
मंत्री की कंबल वितरण की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि इस गर्मी में कंबल बांटने का तर्क क्या है। इस पर जब मंत्री से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कंबल नहीं, बल्कि पतला चादर है। उन्होंने आगे बताया कि “कंबल हो, साड़ी हो, चादर हो, लोग लेने के लिए बेताब हैं। बहुत से गरीब हैं जिनके पास बिछाने के लिए चट्टी नहीं है।”
मंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा की संगठनात्मक संरचना की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की आत्मा है और सभी को समान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा, “काम करने वाली पार्टी को जनता अपने जेहन में रखे हुए है।”