
Ireland News : आयरलैंड के वाटरफोर्ड शहर में भारतीय मूल की एक छह वर्षीय बच्ची पर नस्लीय हमला हुआ है। यह घटना सोमवार शाम (4 अगस्त) को हुई जब वह अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रही थी। हमला करने वाले बच्चे 12 से 14 वर्ष की उम्र के थे और हमला करते समय उन्होंने बच्ची से कहा, “डर्टी इंडियन, वापस जाओ इंडिया।” उन्होंने बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया। यह आयरलैंड में किसी भारतीय मूल के बच्चे पर दर्ज की गई पहली नस्लीय हिंसा की घटना मानी जा रही है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर कई अन्य हमलों की खबरें आ चुकी हैं।
क्या हुआ उस शाम?
पीड़ित बच्ची की मां पेशे से नर्स हैं और पिछले आठ वर्षों से आयरलैंड में रह रही हैं। उन्होंने बताया कि वह घर के अंदर अपने 10 महीने के बेटे को दूध पिला रही थीं और बाहर खेल रही बेटी पर नजर भी रखे हुए थीं। उन्होंने कहा, “मैंने उसे कहा था कि मैं बस एक मिनट में वापस आ रही हूं, लेकिन तभी मेरा छोटा बेटा रोने लगा।”
कुछ ही पलों बाद बच्ची रोती हुई घर लौटी। मां ने बताया, “वह बहुत डरी हुई थी, ठीक से बोल भी नहीं पा रही थी। वह सिर्फ रोए जा रही थी।” बच्ची के एक दोस्त ने बताया कि एक लड़के ने साइकिल से उसके निजी अंग पर मारा और पांच लड़कों ने उसके चेहरे पर मुक्के मारे। साथ ही उन्होंने उसे गंदी गालियां दीं और कहा, “फ… ऑफ, डर्टी इंडियन, वापस जाओ इंडिया।”
मां का दर्द और डर
बच्ची की मां ने कहा कि यह घटना उसके लिए सदमे जैसी है। उन्होंने कहा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ यहां होगा। मुझे लगा था कि वह यहां सुरक्षित रहेगी। लेकिन अब वह बाहर खेलने से डर रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर लड़के घटना के बाद भी उसी इलाके में घूम रहे थे और जब मां को देखा तो हंसते हुए उन्हें घूरने लगे।
कोई सजा नहीं, परामर्श की मांग
इस घटना के बाद भी पीड़िता की मां ने कहा कि वह हमलावर बच्चों के लिए सजा की मांग नहीं कर रही हैं। बल्कि वह चाहती हैं कि उन्हें काउंसलिंग और सही मार्गदर्शन दिया जाए। उन्होंने कहा, “हम यहां काम के लिए आए हैं। हमारे पास डिग्रियां हैं, अनुभव है। हम प्रोफेशनल्स हैं। सरकार को हमारी जरूरत है। लेकिन अब हमें अपने ही घर के सामने सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है।”
भारतीय समुदाय में बढ़ती चिंता
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब आयरलैंड में भारतीयों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले महीने डबलिन के टाल्ला इलाके में एक 40 वर्षीय भारतीय पुरुष पर किशोरों के एक गिरोह ने हमला कर उसे सड़क पर निर्वस्त्र कर दिया था। केवल जुलाई 19 से अब तक डबलिन में भारतीय मूल के लोगों पर तीन हमले हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : सीतापुर : राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के दोनों शूटर हुए ढेर