झांसी में ई-रिक्शा पलटने से 6 लोग घायल: दो बच्चियों की हालत गंभीर

झांसी। गरौठा तहसील क्षेत्र के ग्राम दुरखुरू में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो नाबालिग बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब ककरवई रोड नई बस्ती ग्राम दुरखुरू से गरौठा की ओर आ रहा ई-रिक्शा सिद्ध बाबा मंदिर के पास संतुलन खो बैठा और पलट गया। ई-रिक्शा में सवार यात्रियों में 1- खुशबू पत्नी राजेन्द्र अहिरवार (निवासी रतौसा), 2- अंशिका पुत्री राजेन्द्र (रतौसा), 3- नायरा पुत्री नरेन्द्र (रतौसा), 4- रामदेवी पत्नी दशरथ प्रसाद (दुरखुरू), 5- गीता पत्नी चिन्तामणि (दुरखुरू), तथा 6- भूमि पुत्री राजू (दुरखुरू) शामिल थीं। सभी को चोटें आई हैं।

घटना की सूचना राहगीरों ने गरौठा पुलिस व एम्बुलेंस को दी। मौके पर गरौठा कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक राकेश कुमार दीक्षित अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को तत्काल नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा पहुँचाया। वहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया।

हालांकि अंशिका (उम्र 12 वर्ष) एवं नायरा (उम्र 8 वर्ष) को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें बेहतर इलाज हेतु गुरसरांय के नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

ई-रिक्शा एक घायल के रिश्तेदार का बताया जा रहा है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर