
बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के कुतुलूपुर गांव के पास सोमवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने–सामने टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन चकनाचूर हो गया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सामने से आती कार को देखकर चालक वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया और टक्कर हो गई।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही देवा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। सामने से आ रही अर्टिगा को देख ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।













