बिहार के शेखपुर में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

Patna : बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 33-ए पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नालंदा जिले के पावापुरी स्थित वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रुप से घायल चारों की स्थिति गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें नालांदा जिले के पावापुरी स्थित वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक हादसा शेखपुरा-सिकंदरा रोड पर मनिंडा गांव के पास हुआ, जो नेशनल हाईवे 33-ए का हिस्सा है। शेखपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बलिराम कुमार चौधरी ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दुर्घटना में मृत लोगों की सूची

1.राहुल कुमार2.आशा देवी3.सुरती देवी4.निशा कुमारी5.राजकुमार साव6.महेश कुमार

मृतकों में निशा कुमारी की उम्र लगभग 10 वर्ष है, जबकि अन्य की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच बताई गई है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों में टेम्पो चालक सुमन कुमार और यात्री दीपक कुमार, सुषमा देवी और प्रियंका कुमारी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने शेखपुरा हादसे पर जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस भीषण दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने शोक संत्पत परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें