बहराइच में दो कार की टक्कर में 6 घायल: भंडारे के लिए जा रहे जूना अखाड़े के संत, बाल-बाल बचे

जरवल/बहराइच। भंडारा कराने के लिए गोंडा जा रहे जूना अखाड़ा के संतों की नेकशान कार जरवलरोड बस स्टॉप चौराहे पर एक ब्रेजा कार से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के बरौली से जूना अखाड़ा के संत और उनके अनुयायी नेक्सन कार में सवार होकर उत्तरी भवानी रगड़गंज (गोंडा) के निकट स्थित अपने आश्रम में भंडारे के लिए खाद्य सामग्री लेकर जा रहे थे।सुबह करीब 6 बजे जब उनका वाहन जरवलरोड थाना क्षेत्र के पास पहुंचा तभी वह सामने से आ रही एक ब्रेजा कार से टकरा गई।

दुर्घटना में नीलकंठ महादेव वनखंडी आश्रम,ऋषिकेश के महंत श्रद्धा पुरी और उनके गुरु भाई कुश पुरी को हल्की चोटें जरूर आई कार में कुल पांच लोग सवार थे। वहीं दुर्घटनाग्रस्त दूसरी कार में अकेले सवार अब्दुल माजिद (निवासी बढ़नी, सिद्धार्थनगर) को भी मामूली चोटें आई हैं।

घटना की सूचना 112डायल पी आर वी 6217 गाड़ी कांस्टेबल अशोक यादव व बलराम यादव स्थानीय थाने के कांस्टेबल राहुल मौके पर पहुंचकर गाड़ी रोड से हटवा कर रास्ता बहाल कराया वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव ने बताया कि दोनों गाड़ी के लोग आपस में समझौता कर लिए दोनों पक्ष अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई