उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में 55 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

लखनऊ। रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 55 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया जिसका भुगतान रेलकर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मण्डल कार्मिक अधिकारी आर.सी.बैरवा ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों का स्वागत किया एवं उनकी रेल सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। अपर मण्डल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह चौहान ने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र एवं गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन में मण्डल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा नें सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप