Jhansi : ट्रैक्टर-ट्राली चोरों से पुलिस की मुठभेड़ , गोली लगने से एक घायल

  • पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा

Jhansi : ट्रेक्टर चोरी कांड की घटना में संलिप्त दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने चोरी का ट्रेक्टर नाले में पलट दिया और तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं उसके दूसरे साथी ने पुलिस टीम के आगे समर्पण कर दिया।

सीओ गरौठा देवेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया कि 9 जनवरी को ग्राम निमगहना निवासी विजय कुमार ने गरौठा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके घर के बाहर खड़ा ट्रेक्टर ट्राली स्वराज अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। इधर मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी गरौठा पुलिस को घटना का खुलासा करने ओर माल बरामदगी के निर्देश दिए थे।

एसएसपी के निर्देशन में अपराध ओर अपराधियों की धर पकड़ में लगी गरौठा थाना पुलिस का सोमवार देर रात निमगहना में निपान से मोती कटरा जाने वाले मार्ग पर बदमाशों की सुरागरसी में लगी थी। तभी एक ट्रेक्टर ट्राली सवार दो लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह लोग ट्रेक्टर ट्राली नाले में पटक कर भागने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की।

जिसमें एक गोली बदमाश जिला जालौन के आटा निवासी प्रवीन राजपूत के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसके दूसरे साथी ग्राम निमगहना निवासी कृष्ण कुमार राजपूत ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घायल को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भर्ती कराते हुए तमंचा कारतूस सहित चोरी का ट्रेक्टर-ट्राली बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़े : ईरानी विद्रोह से क्या तीसरे विश्व युद्ध की आहट? रूस-चीन की भूमिका पर बढ़ी चिंता

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें