लखनऊ में एक ही दिन में कोरोना के 54 नए पाॅजिटिव, यूपी में संख्या पहुंची 947

लखनऊ। यूपी के आगरा और राजधानी लखनऊ में कोरोना पाॅजिटिव मिलने की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, अगर ये कहा जाए कि लखनऊ में स्थिति “विस्फोटक” होती जा रही है तो गलत नहीं होगा। लखनऊ में आज एक ही दिन में रिकार्ड 54 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। 54 में से 47 पाॅजिटिव को बख्शी तालाब क्षेत्र में स्थित जीसीआरजी कालेज में क्वारेंटीन कराया गया है। लखनऊ में आज दोपहर तक पाॅजिटिव की संख्या 171 हो गई थी।

उधर आगरा में आज 26 पाॅजिटिव नए केस मिलने से पाॅजिटिव की संख्या 196 हो गई है। सीतापुर में 3 नए पाॅजिटिव मिलने से संख्या 17 हुई। शामली में एक नया पाॅजिटिव मिलने से संख्या 16 हो गई। फिरोजाबाद में भी पाॅजिटिव के 9 नए केस मिले हैं। यूपी में पिछले 4 दिनों में 120 नए केस मिलने से पाॅजिटिव की संख्या 947 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य सरकार ने 41 जिलों की हालत को अंसतोषजनक बताया है. सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना प्रभावित इन शहरों में हालात जल्द से जल्द सुधारे जाएं. कोरोना प्रभावित इन जिलों में कोविड-19 महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी सूत्रों का दावा है कि अगर इन शहरों में हालात नहीं सुधरे को पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी और पुलिस ज्यादा सख्ती बरतेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें