
मिर्जापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के जमालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को चुनार विधायक अनुराग सिंह की उपस्थिति में इलाज पर चल रहे 52 टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लिया गया।
द हंस फाउंडेशन मिर्जापुर द्वारा 51 मरीजों को गोद लिया गया। वहीं ओड़ी ग्राम सभा के टीबी चैंपियन शिवशंकर ने भी एक मरीज को पोटली भेंटकर गोद लिया। विधायक ने किए गए उपरोक्त जनहित कार्य के लिए फाउंडेशन के प्रोजैक्ट कोऑर्डिनेटर दीपमाला राय एवं शिवशंकर को प्रशस्ति-पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। विधायक ने हंस फाउंडेशन के उपरोक्त जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार समाज में और लोग भी आगे आएंगे, तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी समाप्ति के लक्ष्य को पूरा होते देखा जा सकता है। साथ-साथ विधायक द्वारा बताया गया कि टीवी छुआछूत की बीमारी नहीं है, ना ही टीबी ग्रसित व्यक्तियों से लोगों को भेदभाव रखना चाहिए, क्योंकि यह रोग असाध्य नहीं साध्य है।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने सभागार में उपस्थित जनों के बीच टीबी के लक्षणों एवं सरकारी स्तर पर दी जा रही सभी नि:शुल्क सुविधाओं को विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि सरकार वर्तमान में ₹1000 टीबी के मरीजों के खाते में प्रतिमाह दे रहीं है, यह धनराशि पूरे इलाज अवधि तक उनको दिया जाएगा।
यादव द्वारा लोगों से निक्षय मित्र एवं टीबी चैंपियन बनकर अहम भूमिका निभाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजन, अखिलेश यादव, इफ्तिखार अहमद, शिव शंकर, मनभावन, आकाश आदि रहे।