दिमाग की बैंड बजा देगी ये पहेली, अगर अक्लमंद हैं तो खोजिए इस फोटो में छुपे 5 अनोखे शब्द !

आपकी आंखें और दिमाग कितना तेज़ है, यह आज पता चल जाएगा.  पहेलियाँ सुलझाना दिमाग के लिए सबसे अच्छी कसरत है. इनका अभ्यास आपकी एकाग्रता और किसी भी चीज़ पर फोकस करने की क्षमता को बढ़ाता है. तो चलिए दोस्तों आज हम आपके लिए एक तस्वीर लेकर आये हैं,  यदि 2 मिनट के भीतर आप इस तस्वीर में छिपे 5 शब्द ढूंढ़ पाएंगे तो हम मान लेंगे कि आपका दिमाग वाकई बहुत तेज है.

ये रही तस्वीर –

दरअसल यह फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेज़ी से वायरल  हो रही है. इस तस्वीर में एक कमरा दिखाई दे रहा है, एक आदमी के साथ उसकी बेटी और एक पालतू बिल्ली भी है. तो चलिए शुरू हो जाइए… तस्वीर पर चारों ओर नजर घुमाइए और खोजिये कि इसमें 5 शब्द कहाँ कहाँ छुपे हुए हैं. वैसे हम आपको उत्तर भी बताने जा रहे हैं लेकिन पहले आप प्रयास कर लीजिये तो ज्यादा अच्छा होगा.

तो चलिए ये रहे उत्तर.

पहला शब्द है couch …. और देख लीजिये कि ये तस्वीर में कहाँ पर है –

दूसरा शब्द है LAMP … इसे भी देख लीजिये कहाँ पर है –

तीसरा है PLANT, और तस्वीर में यहाँ पर है –

चौथा शब्द है PET, जो ये रहा –

और पांचवां शब्द है CARPET जो अब तक तो आपने ढूँढ़ ही लिया होगा –

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें