संदीप पुंढीर
हाथरस/सादाबाद। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र में आगरा रोड पर गांव गुरसौटी में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे एक परिवार के लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में मां बेटी सहित पांच लोग घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस मामले में कार चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है।
जिले के गांव गुरसौटी में सुरेश चंद के परिवारीजन घर के बाहर बैठकर रिश्तेदार के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने परिवार के कई लोगों को रौंद दिया। कार की टक्कर से सीमा देवी पत्नी सुरेश चंद, राहुल पुत्र सुरेश चंद, वर्षा व बूंदी पुत्री सुरेश चंद, रिश्तेदार रामकिशन पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला तासी घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ का फायदा उठाकर कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस मामले में राहुल पुत्र सुरेश चंद निवासी गुरसौटी द्वारा यूपी 86 एस 6868 के अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर