भारत में जल्द आ रहीं 5 नई मिड-साइज SUVs, चौथा मॉडल हर किसी को कर देगा हैरान

भारत में 2025 और 2026 की शुरुआत मिड-साइज SUV सेगमेंट के लिए बेहद रोमांचक होने वाली है। टाटा, महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियाँ अपनी नई SUVs लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक—तीनों तरह के इंजन विकल्प मिलने वाले हैं। टाटा सिएरा, महिंद्रा XEV 9S और मारुति ई-विटारा जैसी दमदार गाड़ियाँ इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए इन अपकमिंग मॉडलों पर एक नज़र डालते हैं।

टाटा सिएरा

लाखों लोगों की पसंदीदा टाटा सिएरा एक बार फिर नए अवतार में भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। यह SUV 25 नवंबर को लॉन्च होगी। नए मॉडल में कई फ्यूचरिस्टिक फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा आकर्षण है ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, जो टाटा की किसी कार में पहली बार देखने को मिलेगा।
इसमें तीन इंजन विकल्प—1.5 tGDi नया पेट्रोल इंजन, 1.5 NA पेट्रोल और 1.5 टर्बो डीज़ल—उपलब्ध होंगे। SUV में मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसका सबसे खास वेरिएंट होगा ऑल-इलेक्ट्रिक सिएरा, जिसे जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल वेरिएंट

टाटा हैरियर और सफारी अब तक केवल डीज़ल इंजन में ही मिलती थीं, लेकिन 9 दिसंबर को दोनों SUVs को नए 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह इंजन 170hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
डिज़ाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन पेट्रोल इंजन के जुड़ने से दोनों मॉडल्स की लाइनअप और मजबूत हो जाएगी।

27 नवंबर को लॉन्च होगी महिंद्रा XEV 9S

महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV XEV 9S को 27 नवंबर को पेश करने वाली है। इसे XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न माना जा रहा है और इसे खासतौर पर फैमिली यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
SUV में दो बैटरी पैक—59 kWh और 79 kWh—मिल सकते हैं, जो अलग-अलग रेंज विकल्प प्रदान करेंगे।

मारुति ई-विटारा

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा की लॉन्चिंग 2 दिसंबर 2025 को निर्धारित है। इसका उत्पादन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू कर दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक SUV में दो बैटरी विकल्प—49 kWh और 61 kWh—दिए जाएंगे, जिनमें से बड़ा बैटरी पैक करीब 500 किमी तक की रेंज प्रदान करेगा। ई-विटारा में सिंगल मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा। मारुति का लक्ष्य EV मार्केट में शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बनाना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें