5-Door वाली Mahindra Thar फिर आई नजर, जानें – कीमत और माइलेज..

Mahindra and Mahindra कम्पनी ने अनाउंसमेंट की है वो अगले साल भारतीय बाजार में 5-door Thar को लॉन्च करेगी। इस SUV को देश में कई बार टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है। हाल में इसकी कुछ और नई तस्वीरें भी आई हैं, जिनमें इस अपकमिंग SUV का डिजाइन भी साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Mahindra Thar 5-door की नयी तस्वीरों में SUV के स्टाइल में किए बदलावों को साफ देखा जा सकता है। यह 3-डोर मॉडल की तुलना में अधिक बेहतर भी है। तस्वीरों में इसका साइड प्रोफाइल भी दिखाया गया है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। यह मॉडल पिछले स्पॉट हुए मॉडल्स से थोड़ा सा अलग दिखता है। Thar का यह टेस्टिंग मॉडल सिर्फ 3-डोर का लॉन्ग वर्जन नहीं है, बल्कि इसे लंबे व्हीलबेस और कुछ अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा।

इस SUV का व्हील आर्च 3-डोर वर्जन के वील आर्च से अलग है। इसके अलावा टेस्टिंग मॉडल को अलॉय व्हील्स के साथ भी देखा गया है। 5-Door Mahindra Thar को जीप एक्सपीरियंस देने के लिए इसे मेटल रूफ के साथ पेश भी किया जा सकता है, जिसमें रिमूवेबल पैनल मिलने की भी उम्मीद है। इसके अलावा SUV के फ्रंट-एंड और रियर में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है।

Mahindra Thar 5-door के क्या हैं फीचर्स : Thar 5-door SUV में 3-डोर मॉडल की तुलना में काफी अधिक फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम स्पीकर सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, Airbag, ABS, EBD, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा SUV में 4 डिस्क ब्रेक, मैकेनिकल लॉकिंग डिफर्स रियर, लो-रेंज ट्रांसफर केस और इलेक्ट्रिक लॉकिंग डिफरेंस भी दिए जाने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt