
भास्कर ब्यूरो
सीतापुर : जिले के तंबौर कस्बे में दबंगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पुलिस पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद भी मामले में हीलावली कर रही है।
बता दें कि स्कूटी पर बैठने को लेकर पांच दबंगों ने युवक पर हमला किया। इस दौरान वह जान बचाने के लिए घर में भागकर घुस गया। लेकिन दबंगों ने उस घर से खींच कर लोहे की रॉड से पिटाई की। दबंगों की बर्बरता से युवक बुरी तरह घायल हो गया।


पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि फैसल, मोहसिन, आफताब और अन्य दो दबंगों ने स्कूटी पर बैठके पर गुस्सा होकर उसे पीटने लगे थे। उसने बताया कि दबंग उसपर दबाव बना रहे थे।
पीड़ित युवक की हालत काफी नाजुक है। डॉक्टर ने उसे लखनऊ के लिए रेफर किया है।