
Lucknow : लखनऊ से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, शकूरबस्ती, वाराणसी, अयोध्या आदि छह प्रमुख रूटों पर यात्रियों का लोड है। ऐसे में 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाकर उन्हें राहत दी जा रही है।
डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को हजरतगंज स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। चारबाग सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त एम-यूटीएस की व्यवस्था, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, का इंतजाम किया गया है।
चारबाग सहित प्रमुख स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स के साथ चिकित्सकों की सुविधा भी रहेगी। पेयजल, स्वच्छता, खानपान, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मॉनीटरिंग के लिए वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों व स्टाफ की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर हवाई हमला, आठ क्रिकेट खिलाड़ियों समेत कई लोगों की मौत