एचआरटीसी में परिचालकों के 452 पद खाली, भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

धर्मशाला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में इस समय परिचालकों के 452, जेओए-आईटी के 171 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पद रिक्त हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में विधायक सुधीर शर्मा के प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि जेओए-आईटी के 171 पदों का अधियाचन तैयार कर भर्ती निदेशालय शिमला को भेज दिया गया है। वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पद भरने का प्रस्ताव राज्य चयन आयोग, हमीरपुर को भेजा जा चुका है।

परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया निगम स्तर पर प्रगति पर है। रोस्टर सत्यापन एवं श्रेणीवार पदों के वितरण जैसी औपचारिकताएं पूरी होते ही अधियाचन चयन प्राधिकरण को भेज दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पोस्ट कोड 1003 के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती रद्द करने संबंधी कोई अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई है और विषय राज्य चयन आयोग के सचिव के पास विचाराधीन है।

खेलो इंडिया के लिए हिमाचल को नहीं मिला बजट : गोमा
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने सदन में बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को अब तक केंद्र से कोई बजट जारी नहीं हुआ है। बजट प्राप्त होने पर उसे समान रूप से वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में आयोजित अंडर-17 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से किसी ने भी यात्रा व्यय के लिए खेल विभाग को आवेदन नहीं किया है। आवेदन करने पर विभाग किराया अवश्य देगा।

मंत्री ने बताया कि खेल क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बड़े बदलाव हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हाल ही में 14.70 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। खिलाड़ियों का डाइट भत्ता भी बढ़ाया गया है — राज्य के भीतर 240 से बढ़ाकर 250 रुपये और बाहर खेलने जाने पर 500 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा है।

इस दौरान विधायक संजय रतन ने ज्वालामुखी क्षेत्र की एक महिला खिलाड़ी को अमेरिका में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने के बावजूद सम्मान राशि न मिलने का मामला उठाया। जवाब में मंत्री ने कहा कि भविष्य में बॉक्सिंग को भी सम्मानित करने वाली योजनाओं में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें